Bihar News : टीम इंडिया का नया विराट कोहली बनेगा बिहार का दीपक ?
Nawada News :
बिहार में भी क्रिकेट Talent अब उभरकर सामने आने लगा हैं। इसी कड़ी में एक नाम उभरा है Nawada के Young cricketer Deepak. इन्हें बिहार की अंडर 19 टीम के लिए Select किया गया है।Bihar News : टीम इंडिया का नया विराट कोहली बनेगा बिहार का Deepak! Pich पर आते ही दागता है लंबे-लंबे छक्के |
Aman Raj, Nawada :
बिहार में अंडर 19 टीम के लिए Nawada's young cricketer Deepak का Selection हुआ है। दीपक Nawada की तरफ से लगातार तीन-चार वर्षों से अपनी टीम के लिए Opening बल्लेबाज का जिम्मा संभाल रहे हैं। Deepak की ही कप्तानी में Nawada की टीम ने श्यामल सिन्हा अंडर 16 tournament. में जिले को चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Take a Look:
- क्रिप्टो-फ्लाइट में सवार
- Aryan Khan Bari
- Rahul Gandhi's open letter to farmers-labourers, warned PM Modi, do not do this 'adventure' further
Deepak as strong as senior batsmen (सीनियर बल्लेबाजों जितने दम वाला दीपक ) :
वर्तमान में Deepak Nawada के senior टीम के भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। हाल ही में खगड़िया(Khagaria) में आयोजित T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट(District) मुकाबले में Deepak ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए Nawada टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान किया था। उसके बाद Deepak का चयन Vaishali(वैशाली) में आयोजित zonal team में हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने के बाद State Team अंडर-19 कैंप में इनका Selection हुआ। कैंप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद Bhiar Team की घोषणा हुई जिसमें Deeapk का नाम Third Number पर आया है। Deepak Veennu मांकड़ अंडर-19 क्रिकेट Selection कैंप में भी लगातार Good Performance कर रहे थे।
Sarkari Naukri 2021 – 2022 | Sarkari Jobs | सरकारी नौकरी
बचपन से ही Cricket's Lower :
Deepak Nawada के Warisliganj police station. चौक के रहने वाले Mahesh Kumar Yadav के पुत्र है। बचपन से ही क्रिकेट में Deepak की interest को देखकर उसके पिता ने उसे Cricket खेलने के लिए प्रेरित किया। Deepak के दोनों बड़े भाई Cricket खेला करते थे। जिसका दीपक को काफी सहयोग मिला। Deepak के Selection पर Nawada के क्रिकेटरों में भी काफी खुशी है |
बंगाल से होगा पहला मैच(The first match will be against Bengal):
जिला क्रिकेट Association के सचिव(secretary) Manish Anand ने बताया कि Bihar का पहला मैच Bengal से November 29. से खेला जाएगा। बिहार का Second मैच Tripura के साथ 6 December को, Andhra Pradesh के साथ 13 December को ,Uttarakhand के साथ 20 December को और लीग का आखिरी मैच Hyderabad के साथ 27 December को खेला जाएगा। इस 27 December में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे।
Also read:
क्रिप्टो-फ्लाइट में सवार
Aryan Khan Bari
रिलायंस का 15 अरब डॉलर का अरामको सौदा प्राथमिकताओं में बदलाव के कारण गड़बड़ा गया | IBPS PO Exam • Institute of
Banking Personnel Selection
Status of Cryptocurrency in India
Rahul Gandhi's open letter to farmers-labourers, warned PM Modi, do not do this 'adventure' further
0 Comments