कुरुक्षेत्र पहुंचे नवीन जयहिंद की धर्मयुद्ध की शुरुआत
कुरुक्षेत्र से सरकार के ख़िलाफ़ युवा धर्मयुद्ध की शुरुआत की।भर्ती घोटालो से हरियाणा के 30 लाख युवा परेशान है गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है न्याय के लिए व अधर्म के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ना चाहिए युद्ध में मरकर भी स्वर्ग में जाएँगे।कर्म करेंगे फल की चिंता की नही अब जो होगा अच्छा होगा।
गीता जयंती के मौके पर:
अगर उन्होंने यह किया है तो वह सभी पैसा वापस लौटा दे उनके पास हो या ना हो अगर नहीं है तो कर्जा उठाकर या अपनी जमीन बेच कर दे और कहा मैंने इससे पहले भी इस बात का प्रोटेस्ट किया था कि यह एक आदमी की बात नहीं है इतना बड़ा घोटाला करना इसमें काफी लोग मिले हुए हैं उन्होंने सूटकेस का भी उदाहरण दिया गाय का शुद्ध गोबर और गोमूत्र उनके वहां पर पहुंचा दिया जाएगा
अगर उन्होंने गीता जयंती के महोत्सव पर गंगाजल लेकर यह कसम खाई कि उन्होंने यह घोटाले नहीं किए हैं तो हम वापस चले जाएंगे 17 तारीख को रोने चंडीगढ़ जाने की बात कही कि वह 17 तारीख को वहां पर जाएंगे और प्रोटेस्ट करेंगे नेताओं के खिलाफ उन्होंने कहा कि अगर मेरे कोई साथ आएगा तो अच्छी बात है वरना मैं आखरी दम तक 30 लाख नौजवानों के साथ खड़ा रहूंगा
Also read:
0 Comments