जियो के फोन में पब्जी कैसे खेली जाती है बताइए?
जियो फोन में PUBG कैसे खेले आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि जियो फोन में PUBG कैसे खेले तो देखो दोस्तों हमारे एनवायरमेंट में बहुत सारे गेम आ चुके जैसे कि FREE FIRE या इंडिया का बैटलग्राउंड और भी बहुत से गेम है जो हाई एंड ग्राफिक लेवल की है अगर हम एक एंड्राइड की बात करें तो काफी टच मोबाइल है
और जियो फोन की बात करें तो जिओ फोन एक सक्सेसफुल फोन है हमारे अंबानी bahisahab ने बनाया है तो जियो फोन में आप काफी चीजें चला सकते हैं
जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब और आप उसमें गेम इंस्टॉल कर सकते हैं उसके खुद के गेम स्टोर से उसमें एक छोटी सी App गेम स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों मैं यह बताना चाहता हूं अगर आप फ्री फायर PUBG कॉल ऑफ ड्यूटी इस तरह के वीडियो देखकर यूट्यूब पर यहां पर आए हैंकी कैसे डाउनलोड करें और उसकी फाइल क्या होती है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जियो फोन में पब्जी डाउनलोड नहीं होता है क्योंकि उसकी रिक्वायरमेंट बहुत ही कम होती है जैसे कि पब्जी की रिक्वायरमेंट होती है
4GB रैम और जिओ की रेम बारे में उसकी 512 रैम जो बहुत ही कम है आप एक उदाहरण यह भी ले सकते हैं कि आपके पास एक छोटा टच मोबाइल हो जैसे कि सैमसंग का छोटा मोबाइल तो उसमें क्या पब्जी चल सकता है वह टच मोबाइल यानी कि वह जियो फोन से थोड़ा हाई है क्योंकि हर मोबाइल की रिक्वायरमेंट को पूरा करना एप्स के बस में नहीं होता है जैसे कि यूट्यूब फेसबुक और ट्विटर और बहुत ही सोशल मीडिया एप्लीकेशन चल जाती है सैमसंग के टच मोबाइल भी नहीं चलेगी क्योंकि उसकी स्पेसिफिकेशन अगर आप चाहते हैं इसमें यही कहूंगा आप मोबाइल स्टोर जाए और वहां से एक अच्छा मोबाइल खरीदें और फिर खेले क्योंकि यह सब बकवास बातें हैं कि जियो फोन में क्या-क्या खेलने आपके पास जियो फोन है
तो उसको अच्छी तरह से इस्तेमाल करें वह आपके लिए कुछ अच्छी चीजों के लिए कि आपके गेम के लिए अगर आप उसमें कुछ चाहते हैं तो आप यूट्यूब दे सकते तो मैं सिर्फ यही कहूंगा कि आप फालतू ढकोसला में घुसे और आप समझ ही गए होंगे जिओ फोन पर पहुंचे नहीं चलेगा यह सब फेक है यूट्यूब पर सब फेक वीडियो है और अपने टाइम को किसी जगह में लगाएं या कई काम करें जिससे आपके पास पैसे आए फिर आप अच्छा मोबाइल कंप्यूटर तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अच्छा लगता है क्योंकि हम अच्छी बातें करते सच्ची बातें करते हैं तो इस को फॉलो कर ले ताकि जब हम लेकर आए किसी भी टॉपिक पर या फिर क्या पता है मोबाइल जियो मोबाइल में डाउनलोड होने लग जाए PUBG तो गुडबाय मेरे प्यारे दोस्तों
1 Comments
Nice information
ReplyDelete